Advertisement

Advertisement

घड़साना सीएचसी, पतरोडा पीएचसी एवं उपकेंद्र 15 ए का जिला कलेक्टर और सीएमएचओ ने किया निरीक्षण

 

अनूपगढ,। एमसीएचएम दिवस पर जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ नीरज अरोड़ा तथा जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश कुमार द्वारा घड़साना सीएचसी, पतरोडा पीएचसी एवं उप केंद्र 15 ए का गुरूवार को निरिक्षण किया गया। उपकेंद्र 15 ए में गर्भवती महिलाओ से जिला कलेक्टर द्वारा उनके जाँच, उपचार सम्बंधित जानकारी ली, उपकेंद्र का प्रसव कक्ष व्यवस्थित मिला औऱ आई ई सी सम्बंधित समस्त पोस्टर एंव सामग्री दीवारों पर लगी हुई मिली।

तत्पश्चात उक्त अधिकारी गण ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरोड़ा में निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवा केंद्र पर सभी दवाइयां उपलब्ध के साथ–साथ डिस्प्ले की हुई थी, अस्पताल की सफाई व्यवस्था चौकस पाई गई तथा सभी अनुभाग व्यवस्थित एंव कर्मचारी निर्धारित गणवेश में मिले। इस दौरान सीएमएचओ डॉ नीरज अरोड़ा द्वारा कलेक्टर कों अवगत करवाया की एनक्यूएएस के सभी मापदंड में पीएचसी पतरोड़ा अनूपगढ़ जिले का पहला स्थान पर आने वाली संस्थान है। जिला कलेक्टर ने सीएचसी प्रभारी डॉ सचिन को भविष्य में अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

फिर जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने सीएचसी घड़साना का निरिक्षण किया जिसमे आरएमआरएस की मीटिंग में डॉक्टर्स के केबिन में सुधार किया जावे का प्रस्ताव पारित कर कार्य करवाया जाये एंव नया वार्ड कों महिलाओ के लिए प्रयुक्त में लिया जावे का निर्देश दिये गए। इसके अलावा महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी मिलने वाली सुविधाओं को चेक किया और महिलाओं को मात्र वंदन योजना में पञ्जीकृत करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान

बीसीएमओ घड़साना डॉ भगीरथ बाज़िया, चिकित्सालय प्रभारी ड़ा संदीप पचार, ड़ा दायमा के साथ बैठक कर व्यवस्था पर दिशा निर्देश प्रदान किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement