Advertisement

Advertisement

Anupgarh- जिला शिक्षा अधिकारी ने 'राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम' के तहत करवाए जा रहे आकलन का किया निरीक्षण

अनूपगढ़। 'राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम' के तहत करवाये जा रहे आरकेएसएमपी के आकलन जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार द्वारा सोमवार को निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानुवाली, राजकीय विद्यालय 365 हैड, राजकीय विद्यालय रावला एवं 12 केएणडी में सघन निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल में सुधार के लिए संचालित कार्यक्रम में 30 अक्टूबर को कक्षा 3-5 तक हिन्दी विषय का आकलन उत्तर पत्रक पर किया गया जिसे स्कैन कर विषय अध्यापक द्वारा आर के एस. एम. पी. के एप पर अपलोड किया गया। जिसका आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की सहायता से विश्लेषण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आकलन का उद्देश्य विद्यार्थियों' के लर्निंग लेवल का सही पता लगाना है। विद्यालय में नो चीटिंग पॉलिसी का अनुसरण किया जाता है।विद्यालय निरीक्षण में खानूवाली में प्रार्थना सभा में समाचार पत्र वाचन, सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं मिशन स्टार्ट, राइजिंग सन मुहिम की प्रशंसा कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इसके अलावा राजकीय विद्यालय  365 हैड, 12 केएनडी, रावला में विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में सुधार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए तथा 'स्कूल आफ्टर स्कूल' कार्यक्रम सिम मिशन स्टार्ट से बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement