Advertisement

Advertisement

Anupgarh- राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन

 

अनूपगढ। सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय, अनूपगढ़ में सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती ज्योति ने की। श्रीमती ज्योति ने बताया कि महाविद्यालय में राजस्थान राज्य महिला नीति के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता · अभियान मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राम कुमार सुथार, खेलकूद अनुभाग प्रभारी एवं राधेश्याम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राम कुमार ने सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेंट एवं चौपहिया वाहन चलाते हुए सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए साथ ही राम कुमार जी ने बताया कि मनुष्य को जीवन तीन कलाएं सीखनी चाहिए जैसे वाहन चलाना, तैरना एवं दुर्घटना होने पर बचाव हेतु प्राथमिक चिकित्सा। कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियों एवं स्टॉफ सदस्यों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई गई। मंच संचालन मनप्रीत सिंह, सहायक आचार्य ने किया। कार्यक्रम में राजपाल सहायक आचार्य, श्रीमती निधि खत्री व अन्य महाविद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।


महाविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

वही महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत लागु सेमेस्टर प्रणाली के संबंध में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया। सहायक आचार्य मनप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि सत्र 2023-24 से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर से सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष से सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है। इसके तहत विद्यार्थियों के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दिसम्बर माह में होने की सम्भावना है। विद्यार्थियों के 80 प्रतिशत अंक एक्सटर्नल परीक्षा से ओवरलाइन्ड 20 प्रतिशत अंक इन्टर्नल परीक्षा के होगें। सभी विद्यार्थियों की न्यूनतम उपस्थिति व दोनों परीक्षाओं में भाग लेना अनिवार्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement