गंगानगर स्थापना दिवस पर मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली का आयोजन

 

गंगानगर स्थापना दिवस पर मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली का आयोजन

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर स्थापना दिवस (26 अक्टूबर 2023) के अवसर पर जिला कलक्टर श्री अंशदीप के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन सहभागिता प्रचार हेतु गुरुवार को साईकिल रैली आयोजित की गई।

स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भवानी सिंह पंवार ने जिला परिषद परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजन में सीनियर सैकेण्डरी कक्षा, कॉलेज और स्काउट गाइड विद्यार्थियों की सहभागिता रही। नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहुजा और सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला ने रैली में शामिल छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया।

रैली गंगासिंह चौक से रवाना होकर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए निकली। रैली के पुनः महाराजा गंगासिंह चौक पर पहुंचने पर व्यापारिक संगठनों द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास की ओर से भी रंगोली सजाई गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ