Advertisement

Advertisement

संभागीय आयुक्त ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

 

संभागीय आयुक्त ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

श्रीगंगानगर। संभागीय आयुक्त बीकानेर श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर श्रीगंगागनर और रिटर्निंग अधिकारियों एवं प्रकोष्ठ प्रभारियों से निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की।

संभागीय आयुक्त ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों से निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारियों द्वारा अब तक निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया गया कि आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप द्वारा भी संभागीय आयुक्त को निर्वाचन से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने ईवीएम स्टोरेज, यातायात व्यवस्था, रूट चार्ट, कार्मिक प्रकोष्ठ, स्वीप गतिविधियों, वेब कास्टिंग, प्री-पोल, मतदाता पहचान पत्र वितरण, पोलिंग बूथ, मतदान दलों की रवानगी, ईवीएम रेण्डेमाईजेशन, स्ट्रॉंग रूम, मतगणना स्थल, पोस्टल बैलेट, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं सैक्टर अधिकारियों की नियुक्ति सहित अन्य बिन्दुओं की भी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों से जुड़े हुए सभी अधिकारी चुनाव आयोग और निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना में संबंधित गतिविधियां निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

वीसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद कुमार जाखड़, एडीएम सर्तकता श्री हरीसिंह मीना, जिला परिषद सीईओ श्री भवानी सिंह पवार, नगर विकास न्यास सचिव श्री कैलाश चंद शर्मा, एएसपी श्री सतनाम सिंह, नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहुजा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्री ऋषभ जैन सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी, समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी सहित अन्य मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement