हनुमानगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ वर्तमान विधायक व हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी चौधरी विनोद कुमार से जिला मुख्यालय स्थित उनके निवास पर मुलाकात की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दादरी ने चौधरी विनोद कुमार को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी। साथ ही विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। दादरी ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर निकट भविष्य में उसकी कार्ययोजना को आकार देने का भरोसा दिलाया।
वहीं विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य कार्यकर्ताओं को आगे की चुनावी लड़ाई के लिए एकजुट और कुशल दृष्टिकोण सुनिश्चित करना है। इस मौके पर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदड़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, जगदीश सिंह राठौड़, प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन, चेतराम खीचड़ भी साथ थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे