Advertisement

Advertisement

बोलेरो कैम्पर में 8 ड्रमों में भरा 1273 लीटर डीजल जब्त,गोगामेड़ी पुलिस की कार्रवाई



हनुमानगढ़ जिले की गोगामेड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को बोलेरो कैम्पर में 8 ड्रमों में भरा 1273 लीटर डीजल जब्त किया है। बोलेरो कैम्पर को 207 एमवी एक्ट में सीज करने की कार्यवाही की गई। पुलिस के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा राजस्थान, महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध धंधों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

इस अभियान की निरंतरता में गोगामेड़ी पुलिस थाना प्रभारी एसआई राधेश्याम के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक बोलेरो कैम्पर को रूकवाया। गाड़ी को कृष्ण कुमार पुत्र सीताराम सोनी निवासी नुंवा चला रहा था। बोलेरो कैम्पर में 8 ड्रम डीजल के भरे हुए थे। इनमें कुल 1273 लीटर डीजल था। पुलिस ने डीजल जब्त कर बोलेरो कैम्पर को 207 एमवी एक्ट में सीज कर लिया। डीजल का नियमानुसार निस्तारण करने के लिए एसटीओ नोहर को अवगत करवाया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी एसआई राधेश्याम, एएसआई रणवीर सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र, होमगार्ड कांस्टेबल राजेश व भगवानदास शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement