हनुमानगढ़ जिले की फेफाना थाना पुलिस ने मादक पदार्थ अफीम की तस्करी में संलिप्त चूरू जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अफीम की तस्करी के संबंध में अनुसंधान कर रही है। फेफाना पुलिस थाना प्रभारी एसआई जगदीश पाण्डर ने बताया कि विधान सभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान की निरंतरता में नोहर पुलिस थाना में दर्ज प्रकरण संख्या 315/2023 धारा 08/18,29 एनडीपीएस एक्ट में अनुसंधान के क्रम में आरोपी गोविन्द जाट (34) पुत्र कन्हैया लाल पूनिया निवासी झालरीया का कुआं, वार्ड 14, सरदारशहर जिला चूरू को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी पाण्डर ने बताया कि इस प्रकरण में पूर्व में नोहर पुलिस की ओर से आरोपी सिकन्दर खान व नरेश कुमार निवासी आसपासलसर तहसील सरदारशहर जिला चूरू को बाइक पर 230 ग्राम अफीम ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया था। उस मामले की जांच फेफाना पुलिस को सौंपी गई। अनुसंधान के बाद आरोपी सिकन्दर खान व नरेश कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। अनुसंधान से आरोपी गोविन्द जाट की अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी में संलिप्तता पाए जाने पर उसे शुक्रवार देर शाम को गिरफ्तार कर अवैध अफीम की तस्करी के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी जगदीश पाण्डर, कांस्टेबल काशीराम व सुनील कुमार शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे