हनुमानगढ़। रात्रि को घर में घुसे अज्ञात जने दो बकरे एवं चार बकरियां चोरी कर ले गए। मामला जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव हिरणावाली का है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार बब्बी सिंह (45) पुत्र चन्दसिंह मजहबी निवासी वार्ड 9, गांव हिरणावाली ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि वह अपने घर में बकरे-बकरियों का पालन करता है।
गुरुवार की रात्रि करीब 9.30 बजे वह व परिवार के सदस्य घर में सो गए। उनके सोने के बाद कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर देसी नस्ल के दो बकरे एवं देसी नस्ल की चार बकरियां चोरी कर ले गए। वे शुक्रवार सुबह उठे तो देखा कि बकरे-बकरियां गायब थे। उसने गायब बकरे-बकरियों की काफी तलाश की मगर कोई पता नहीं चला। उसके घर की दीवार के पास जमीन पर पैरों के निशान छपे हुए थे। कोई अज्ञात जने रात्रि को दीवार फांदकर घर में घुसकर दो बकरे एवं चार बकरियां चोरी कर ले गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल हंसराज के सुपुर्द की है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे