Advertisement

Advertisement

Sameja Kothi:- चिट्टे सहित एक गिरफ्तार,जिसके पिता व दो भाई पूर्व में ही मादक पदार्थों की तस्करी में है गिरफ्तार

 

समेजा कोठी।पुलिस थाना अधिकारी ने टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सी पुत्र बूटा सिंह रायसिख उम्र 23 वर्ष निवासी 9 एलपीएम को मुख्य सड़क एनएच 911 से 76.76 ग्राम चिट्टे सहित मय परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच रायसिंहनगर थानाधिकारी को सौप दी है।आरोपी पर पूर्व में भी एक मामला एनडीपीएस में दर्ज है। आरोपी के पिता बूटा सिंह पर समेजा कोठी थाने में 11 अपराधिक मामले दर्ज हैं।जिनमे 6 एनडीपीएस,4 आबकारी एक्ट,1 चोरी का दर्ज है ।आरोपी वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।

आरोपी का भाई राजप्रित सिंह पर 2 प्रकरण एनडीपीएस में दर्ज है ।वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।

आरोपी का भाई गुरविद्र सिंह पर 2 एनडीपीएस प्रकरण दर्ज है ,वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।

कार्यवाही के दौरान टीम में थानाधिकारी हरबंश सिंह,कालूराम कांस्टेबल,वीरेंद्र कुमार,बजरंगलाल,सूरजभान कांस्टेबल शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement