Advertisement

Advertisement

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

 

अनूपगढ,। विधानसभा आमचुनाव 2023 के अन्तर्गत आमजन को चुनाव के बारे में जागृत करने एवं चुनाव गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वीप प्रभारी विधानसभा एवं घड़साना उपखंड अधिकारी अमिता बिश्नोई ने बताया कि विशेष स्वीप कार्यक्रम तहत शहरी क्षेत्र में नगरपरिषद अनूपगढ़ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत समिति अनूपगढ़ तथा पंचायत समिति घड़साना के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय विद्यालय के छात्र - छात्राओं, स्थानीय बीएलओं एवं ग्रामीणों द्वारा हाथों में विभिन्न प्रकार के चुनाव संबंधी स्लोगन, पोस्टर, बैनर लेकर नारे लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु आमजन को जागरूक किया गया। रैली पश्चात् स्थानीय बीएलओं ने मतदाताओं कि सुविधाओं हेतु चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न मोबाईल एप्प की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement