Advertisement

Advertisement

अवैध शराब बरामद, दो जने गिरफ्तार,भिरानी थाना पुलिस की कार्यवाही



हनुमानगढ़। जिले की भिरानी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। दोनों जगह मोबाइल पार्टी के सहयोग से कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस संबंध में राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे पंजीबद्ध किए गए हैं। भिरानी थाना प्रभारी कविता पूनिया ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध धंधों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की निरन्तरता में थाना के हैड कांस्टेबल जगदीश ने मय टीम गश्त के दौरान बस अड्डा सूरतपुरा से देसी शराब से भरे प्लास्टिक के 90 पव्वे व कांच के 48 पव्वे बरामद किए। 

मौके से महेन्द्रसिंह पुत्र वीरसिंह जाट निवासी सूरतपुरा तहसील भादरा को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल जगदीश, कांस्टेबल देवीलाल व रामबाबू शामिल थे। इस कार्यवाही में मोबाइल पार्टी के एएसआई छोटूराम की विशेष भूमिका रही। दूसरी कार्यवाही में एएसआई छोटूराम के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने लाखनबास तिराहा जोगीवाला में कार्यवाही करते हुए राकेश कुमार पुत्र भूपसिंह नाई निवासी जोगीवाला तहसील भादरा के कब्जे से देसी शराब से भरे प्लास्टिक के 336 पव्वे, अंग्रेजी शराब से भरी कांच की 2 बोतल, कांच के 5 पव्वे, कांच के 2 अध्धे, कांच के 2 पव्वे बरामद किए। राकेश कुमार को गिरफ्तार आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस टीम में एएसआई छोटूराम, हैड कांस्टेबल राजपाल व ओमप्रकाश शामिल थे। इस कार्यवाही में पुलिस थाना की मोबाइल पार्टी के एएसआई छोटूराम व हैड कांस्टेबल राजपाल की विशेष भूमिका रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement