Advertisement

Advertisement

कार में देसी शराब की 9 पेटियां ले जाते किया गिरफ्तार,टाउन पुलिस की कार्रवाई



हनुमानगढ़। टाउन पुलिस ने कार में देसी शराब की 9 पेटियां ले जाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है। टाउन थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनरज थाना के हैड कांस्टेबल नौरंगलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम दोपहर बाद गश्त कर रही थी। 

गश्त करते हुए पुलिस टीम ने धानमंडी पहुंचकर एक स्विफ्ट कार नम्बर एचआर 27 जी 9268 को रूकवाकर तलाशी ली तो कार की डिग्गी के अन्दर गत्ते की 9 पेटियां रखी हुई थीं। सभी 9 पेटियों में देसी शराब के 432 पव्वे थे। पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर मौके से कार चालक अमन खुराना (31) पुत्र महेन्द्र अरोड़ा निवासी वार्ड 24, लोहिया कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन को गिरफ्तार किया। प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई रतनलाल को सुपुर्द की गई। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल नौरंगलाल, कांस्टेबल पवन व कृष्णसिंह शामिल थे। इस कार्यवाही में जिला विशेष दल की विशेष भूमिका रही। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement