आयुक्त ने किया रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण
श्रीगंगानगर,। नगर परिषद द्वारा संचालित शास्त्री बस्ती एंव सुखवंत सिनेमा के पीछे स्थित रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया।नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा द्वारा गुरूवार को शास्त्री बस्ती एंव सुखवंत सिनेमा के पीछे स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण के दौरान रजाई, गद्दे, लकड़ी जलाने, पीने के पानी, गर्म पानी, शौचालय, लाईट, पुरूष महिला के अलग-अलग रहने की सुविधाए, फर्स्ट एड बॉक्स आदि की व्यवस्था पाई गई। उन्होंने रैन बसेरा में रहने वाले लोगों से जानकारी प्राप्त की। आश्रितों के द्वारा अवगत करवाया गया कि उन्हे रैन बसेरे में समस्त व्यवस्था अच्छी है एवं चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच भी समय-समय पर की जाती है। निरीक्षण दौरान कनिष्ठ अभियंता श्री चंदनदीप सिंह आयुक्त के साथ रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे