समेजा कोठी - ग्रामीणों ने चोरी हुए सामान बरामदगी की मांग को लेकर धरना लगाया,देर शाम को सहमति बनी धरना समाप्त

 


समेजा कोठी।सीमावर्ती गांव खोखरावाली में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सुबह से समेजा कोठी थाने के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे थे।लोगो का कहना था की पकड़े गए  आरोपियों से चोरी हुए सामान की जल्द बरामदगी करे।जिस पर थानाधिकारी के आश्वाशन देने के बावजूद भी लोग नही माने।धरना स्थल पर पूर्व विधायक बलवीर सिंह लूथरा भी पहुंचे व जल्द कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए।मामला बढ़ता देख डीएसपी अनु विश्नोई मौके पर पहुंची व ग्रामीणों को तीन दिन में मामला निपटने की बात कही जिस पर सहमति बन गई।मौके पर पूर्व विधायक की सहमति से ग्रामीणों ने धरना उठा लिया।

मौके पर थानाधिकारी हरबंश सिंह ने कहा है की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जल्द ही पूरा सामान बरामद करवा लिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ