एडीएम ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेजा का किया औचक निरीक्षण
अस्पताल की सभी व्यवस्थाओ को रखे पुख्ता : एडीएम सहारण
अनूपगढ। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहाराण ने शनिवार को उप तहसील समेजा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, दवा वितरण केंद्र, लेबर रूम तथा अन्य स्थानों का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया तथा मरीजों का हाल-चाल जाना। उन्होंने निरीक्षण के समय सामने आई खामियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर की सफाई एवं सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओ को पुख्ता रखते हुए अस्पताल के रिकॉर्ड मेंटेन रखें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए अधिकारी उचित व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे