जिले के सभी राजकीय कार्यालयों में चलाया गया विशेष सफाई अभियान
जिला कलेक्टर एवं एडीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में झाड़ू चलाकर साफ–सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश*
जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान नगरपरिषद और विद्युत विभाग कार्यालय में पाई गई अनेक खामियां
अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के लिए निर्देश
अनूपगढ। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी कार्यालय में शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सभी कार्यालयो में प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक चले सफाई अभियान में कार्यालय अध्यक्षों के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अपने कार्यालयों सहित आसपास के क्षेत्र में साफ–सफाई कर श्रमदान किया। इसी अभियान के तहत जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर मीणा तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने कलेक्ट्रेट कर्मचारियों के साथ झाड़ू से साफ–सफाई करते हुए स्वच्छता का सन्देश दिया। जिला कलेक्टर श्री मीणा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय राजकीय कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारियो ने व्यापक स्तर पर श्रमदान करते हुए कार्यालय परिसर में पड़े हुए कचरा, मलबा को एकत्रित कर कचरा संग्रहन वाहनों में डलवाया गया। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
*नगरपरिषद व विद्युत विभाग कार्यालय में मिली अव्यवस्थाएं*
सफाई अभियान के दौरान जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा और एडीएम श्री ओमप्रकाश सहारण ने नगर परिषद तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अनूपगढ़ के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान दोनों स्थानों पर अनेक खामियां पाई गई। सफाई व्यवस्था पुख्ता नहीं होने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सख्त निर्देशित किया। इस दौरान कार्यालय में अनुपस्थित मिले कार्मिकों को नोटिस जारी करने के लिए जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे