अवैध वसूली की शिकायतें मिलने पर ईमित्र कियोस्क को किया गया बर्खास्त
अनूपगढ़ पुलिस ने कियोस्क संचालक सुनील कल्याण को किया गिरफ्तार
अनूपगढ़। ई-मित्र कियोस्क की संचालित सेवाएं और विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक की राशि वसूलने तथा अवैध वसूली करने की बार–बार शिकायत मिलने पर श्रम विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए अनूपगढ़ बीएसएफ के सामने सन्चालित ईमित्र–कियोस्क केंद्र के संचालक सुनील कल्याण के ईमित्र केंद्र की सेवाओं को तुरंत प्रभाव से पूर्व में बर्खास्त करते हुए स्थाई रूप से बंद किया गया तथा जिला कलेक्टर अवधेश मीणा के निर्देशों की पालना में श्रम विभाग द्वारा आमजन से अवैध वसुली व धोखाधड़ी के तहत दर्ज करवाएं गए मुकदमे में कार्यवाही करते हुए अनूपगढ़ पुलिस ने ईमित्र संचालक सुनील कल्याण को गिरफ्तार कर लिया है। जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा ने बताया कि ईमित्र कियोस्क सुनील कुमार कल्याण जो कि मजदुर सहायता केन्द्र के नाम से केन्द्र का संचालन कर रहा था जिसके खिलाफ पिछले काफी समय से आम जन से शुभशक्ति योजना कि फाईल पास करवाने व मजदुर यूनियन का सदस्य बनने के नाम पर आमजन को फोन करके अवैध वसूली करता था। इसके अलावा विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूलता था। बार-बार मिल रही शिकायतों के आधार पर ईमित्र कियोस्क सुनील कल्याण के खिलाफ जांच करवाई गई। शिकायतों का सत्यापन करवाने पर सभी शिकायते सही पाए जाने पर श्रम विभाग ने सुनील कल्याण के ईमित्र केंद्र को बर्खास्त कर दिया तथा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे