Advertisement

Advertisement

जिला कलेक्टर अवधेश मीणा एक्शन मोड में,23 कार्यालयो का किया औचक निरीक्षण


 जिला कलेक्टर अवधेश मीणा एक्शन मोड में


जिला कलेक्टर ने 23 कार्यालयो का किया औचक निरीक्षण


निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों के 33 कार्मिक पाए गए अनुपस्थित

अनुपस्थित मिले कार्मिकों को जिला कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओं नोटिस


अनूपगढ,। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा द्वारा बुधवार सुबह 10 बजे विभिन्न विभागों के 23 कार्यालयो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 10 कार्यालयो में 33 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिन्हें जिला कलेक्टर की ओर से कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है।

इन कार्मिकों को जारी किया गया नोटिस

जिला कलेक्टर श्री मीणा ने बताया कि रेंजर वन विभाग अनूपगढ़ के वनरक्षक धर्मवीर सिंह एवं सुश्री शरबती देवी को, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपगढ़ के आरपी द्वितीय भगवत सिंह, आरपी(सीडब्ल्यूएसन) सोनू वर्मा तथा वरिष्ठ सहायक सतपाल को, ब्लॉक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग अनूपगढ़ के एपी मोहित शुक्ला, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग अनूपगढ़ की एसीपी श्रीमती भावना बिश्नोई व प्रोगामर सतीश कुमार को, पंचायत समिति अनूपगढ़ के विकास अधिकारी सुशील कुमार डाबला, एएओ प्रथम कुलविंदर सिंह, एएओ द्वितीय अशोक कुमार, कनिष्ठ सहायक अंकित कुमार, रामचंद्र जांगिड़ एवं विनोद कुमार को अनुपस्थित पाएं जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। इसी तरह जिला परिषद कार्यालय के एबीडिओ मुकेश कुमार एवं गोविंद सिंह, एडीओ भगिन्द्र कुमार, देवेंद्र कुमार एवं अशोक कुमार गोदारा तथा एसए हरफूल सिंह को, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय अनूपगढ़ के एसआई श्रीमती संतोष और कनिष्ठ सहायक मनदीप सिंह को, तहसीलदार कार्यालय अनूपगढ़ के एलआरपी मनीष राजपुरोहित एवं सहायक कर्मचारी श्रीमती शांति देवी, तहसीलदार(राजस्व) कार्यालय की एएओ द्वितीय श्रीमती सुनीता बाहेती, टी.आर.अ मुकेश, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र कुमार, ए.पी. नवीन स्वामी, कनिष्ठ सहायक राजीव भाटिया, सहायक कर्मचारी बूटा सिंह एवं वाहन चालक राजेंद्र कुमार को तथा उपखंड कार्यालय अनूपगढ़ के कार्मिक अमरजीत सिंह एवं इंटर्नशिप स्टूडेंट सुश्री जसदीप कौर को अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement