Advertisement

Advertisement

Anupgrh :-जिला शिक्षा अधिकारी ने सरकारी विद्यालयों का किया निरीक्षण परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए दिये निर्देश

 

अनूपगढ। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अनूपगढ श्री जितेन्द्र कुमार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 66 एनपी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 68 एनपी में विद्यालय का सोमवार आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 10 व 12 में बोर्ड परीक्षा उन्नयन हेतु विद्यार्थियों से बातचीत कर सम्बलन प्रदान किया। इसके अलावा विषयाध्यापकों को मॉडल प्रश्न पत्र, वर्कबुक के आधार पर पर्याप्त अभ्यास कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से स्कूल ऑफ्टर स्कूल कार्यक्रम, मिशन स्टार्ट के प्रभावी संचालन से बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु सार्थक प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। कमजोर विद्यार्थियों हेतु उपचारात्मक शिक्षण करवाये जाने के लिए संस्था प्रधान को निर्देशित किया। उन्होंने शाला दर्पण पर इन्फास्ट्रक्चर अपडेट करने, विद्यार्थियों एवं कार्मिकों की दैनिक उपस्थिति समय पर ऑनलाईन करने, पीईईओ द्वारा विभागीय समस्त विद्यालयों का निर्देशानुसार शाला सम्बलन कर शिक्षण व्यवस्था सुचारू करने तथा क्रियाशील शौचालय एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए, साईकिल वितरण, पिंक ब्लू टैबलेट वितरण, यूनिफॉर्म वितरण, सेनेटरी नैपकिन वितरण समय पर कर शाला दर्पण पर अपडेट करने हेतु आदेशित किया। कक्षा 5 प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन व कक्षा 8 प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र के आवेदन निर्धारित तिथि तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। 30 जनवरी को शहीद दिवस से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement