जिला कलेक्टर ने श्रीविजयनगर उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
अनूपगढ। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा सोमवार को विजयनगर उपखंड क्षेत्र के दौरे पर है जहां उन्होंने उपखंड कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उपखंड अधिकारी श्रीमती सीता शर्मा को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि सीएम प्रकरण, जनसुनवाई तथा स्टार मार्क प्रकरणों का समय अवधि में निस्तारण सुनिश्चित करे। जिला कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि
फील्ड वर्कर्स पहले ऑफिस में अटेंडेंस करे और मूवमेंट रजिस्टर में एंट्री करके क्षेत्र में भ्रमण पर जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे और कार्यालय की सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें। उन्होंने उपखंड अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी को शहर की सफाई व्यवस्था अन्नपूर्णा रसोई का समय–समय पर निरीक्षण करते रहने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा प्रवर्तन निरीक्षक (रसद) को उज्जवला योजना के पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित कराने हेतु निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे