Advertisement

Advertisement

उपखंड अधिकारी ने उपकारागृह अनूपगढ़ का किया निरीक्षण

 

अनूपगढ। अनूपगढ़ उपखंड मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सुमित्रा बिश्नोई द्वारा सोमवार को उपकारागृह अनूपगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागृह प्रभारी संजीत सिंह द्वारा कारागृह की समस्त कार्यप्रणाली एवं बंदियों की दैनिक दिनचर्या आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सुमित्रा बिश्नोई द्वारा कारागृह के उपस्थिति रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, कैदियों से मिलने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड, के साथ साथ कार्यालय की साफ सफाई आदि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। कारागृह में बने बंदियों के बैरिकों में बंद कैदियों से भी एसडीएम द्वारा मुलाकात करते हुये उनके लिये पीने के स्वच्छ पानी, खाने की सुविधा व चिकित्सीय सुविधा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। कैदियों के लिये खाना बनाने हेतु रसोई घर एवं स्टॉक में पड़ा आटा, दाल, चावल आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया। मौका पर बंदियों हेतु बने भोजन (दाल चपाती) को भी स्वयं उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने चखकर गुणवता की जांच की। निरीक्षण के दौरान प्रभारी संजीत सिंह को समय समय पर कैदियों के स्वास्थय जांच हेतु मेडिकल टीम को बुलाकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाना, कैदियों के मानसिक एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु विभिन्न प्रकार के खेलों को खिलवाया जाना, प्रतिदिन कैदियों को योगाभ्यास करवाना एवं जो कैदी पढ़ सकते हैं उनके लिये अच्छी पुस्तकों को उपलब्ध करवाने आदि के बारे में निर्देशित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement