Advertisement

Advertisement

Sameja Kothi-: टेल के किसानों ने पानी बढ़ाने की मांग को लेकर धरना लगाया ,कल आयेंगे सिंचाई विभाग के अफसर

 

समेजा कोठी।सूरतगढ़ ब्रांच के बरुवाला माइनर की टेलो पर पर्याप्त पानी की मात्रा करने की मांग को लेकर आज 22 पीटीडी के सीमावर्ती क्षेत्र 4 बी डबल्यू एम,5 बी डबल्यू एम के टेल के किसानों ने आज माइनर पर धरना लगा दिया।इससे पहले पानी की मात्रा को लेकर किसान सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर आए थे।कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण किसानों ने धरना लगा दिया।सुबह से ही पूरी ठंड में किसान काफी संख्या में धरने के लिए टेल पर पहुंच गए थे।किसानों का कहना है की नहर की पूरी सफाई करने के बाबजूद पानी कम है।किसान आक्रोशित है।खबर लिखे जाने तक सिंचाई विभाग से कोई भी धरना स्थल पर नही पहुंचा था।धरना किसान नेता मलकीत सिंह ओलख के नेतृत्व में चल रहा हैं।धरना स्थल पर किसान साधा सिंह,चरण सिंह,बगीचा सिंह,सुखदेव सिंह,अचला राम, हाक्म सिंह,कुलदीप रिवाड़,जसवीर सिंह,विनोद कुमार, सुल्तान,ओमप्रकाश,सुखराम सहित अन्य किसान धरने पर बैठे थे।

माइनर में 9 हिस्सा से उपर पानी चल रहा हैं,जबकि टेल साढ़े सात हिस्सा के अनुसार डिजाइन है।फिर भी टेल की समस्या का मौका देख निस्तारण करने का प्रयास किया जायेगा।


   ( चेयर मैन आईजीएनपी,रघुवीर सिंह)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement