Advertisement

Advertisement

Anupgrh:- जनसुनवाई में प्राप्त हुए प्रकरणों का शीघ्रता से किया जाए निस्तारण : जिला कलेक्टर

 


जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

जनसुनवाई में प्राप्त हुए कुल 13 प्रकरण

अनूपगढ़,। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा की अध्यक्षता में पंचायत समिति अनूपगढ़ के वीसी रूम में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरण सामने आए जिनका शीघ्रता से निस्तारण करने के लिए जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर श्री मीणा ने बताया कि जनसुनवाई में परिवादियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की विस्तृत समीक्षा के साथ त्रिस्तरीय जनसुनवाई के लंबित प्रकरनो की समीक्षा की गई। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 13 प्रकरण आए जिसमे 1 प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि अन्य प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारी को तुरंत प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान गांव 1 पीएम, 1 पीएमबी, 2 व 3 पीएम में लगभग 100 मुरब्बा जमीन पर हो रहे नहर निर्माण कार्य में वन विभाग के द्वारा बाधा उत्पन्न के संबंध में आए 1 परिवाद में जिला कलेक्टर ने अनूपगढ़ तहसीलदार को मौकास्थल का निरीक्षण कर प्रकरण के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिए। इसी तरह घड़साना तहसील के चक 9 आरजेडी की एक कृषि भूमि को पैमाइश रिपोर्ट अनुसार अतिक्रमण मुक्त करने के संबंध में आए एक परिवाद में जिला कलेक्टर ने घड़साना एसडीएम को शीघ्र रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ नीरज अरोडा, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement