जिला शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण
– निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए शैक्षिक गतिविधि को लेकर दिए निर्देश
अनूपगढ। जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) जितेंद्र कुमार बठला द्वारा बुधवार को जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 5 पीएसडी, 9 पीएसडी एवं 4 केपीडी का औचक निरीक्षण किया गया। राजकीय विद्यालय 5 पीएसडी के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया तथा विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं जिनमे प्रमुख रूप से आरकेएसएमबीके मिशन, शिक्षको से आगामी बोर्ड परीक्षा परिणाम के उन्नयन से संबंधित उनकी कार्य योजना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय संबलन कार्यक्रम के तहत कक्षा 10 एवं 12 की कक्षाओं में निरीक्षण कर विद्यार्थियो की शैक्षिक प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह राजकीय विद्यालय 9 पीएसडी के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने आरकेएसएमबीके परीक्षा मिशन स्टार्ट कार्यक्रम व बाल गोपाल दूध योजना की जानकारी लेकर शिक्षको विद्यार्थियो को शैक्षिक संबलन प्रदान किया,आगामी बोर्ड परीक्षा पूर्व तेयारी, विभागीय योजनाओं तथा सफाई व्यवस्था, छात्रवृत्ति योजना पर पर जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 4 पीएसडी विद्यालय के आकर्षक वातावरण, विद्यालय नवाचार के लिए विद्यालय परिवार को शुभकामना दी, विद्यालय में निर्माणाधीन कार्य का भी निरीक्षण किया।
सेवानिवृत्त होने पर प्राचार्य भादू ने विद्यालय को भेंट की सहयोग राशि
जिला शिक्षा अधिकारी ने रावलामंडी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत्त होने वाले प्राचार्य शिवकुमार भादू को शुभकामना दी। इस मौके पर सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य शिव कुमार भादू ने सेवा निवृत्ति पर विद्यालय को एक लाख रुपए की उपयोगी सामग्री भेंट करते हुए विद्यालय के कक्षा कक्ष के रंग रोगन के लिए 25 हजार रूपए सहयोग स्टाफ रूम के लिए कुर्सियां, बैंच, प्रिंटर, इंवेटर बैटरी,दो वाटर कूलर की मरम्मत, बीस हजार का साउंड सिस्टम भेंट किया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे