Advertisement

Advertisement

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने आईजीएनपी और गंगनहर प्रणाली का लिया जायजा

 

जिला कलेक्टर ने आईजीएनपी के आरडी 10, आरडी 285 एवं बिरधवाल हैड का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने आईजीएनपी और गंगनहर प्रणाली का लिया जायजा

नहरबंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था को लेकर सिंचाई विभाग अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने किया निर्देशित


खेतों में हो रही सिंचाई व्यवस्था का बारीकी से किया अवलोकन

अनूपगढ। जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा द्वारा बुधवार को इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा की आरडी 10, इंदिरा गांधी मुख्य नहर की आरडी 285 व बिरधवाल हेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चक 1 एएस जाकर खेतो में हो रही सिंचाई व्यवस्था की सूक्ष्म जानकारी सिंचाई विभाग के अभियंताओ एवम जल उपयोक्त संगम अध्यक्षों से ली। जिला कलेक्टर ने गंग नहर प्रणाली का जैतसर एवम विजयनगर के पास निरीक्षण करते हुए जानकारी ली, साथ ही नहरबंदी में पेयजल व्यवस्था संबधित निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता लखपत राय मेहरड़ा, के एल बैरवा तथा सांवरमल मीणा साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement