Advertisement

Advertisement

समेजा पुलिस ने नशे के खिलाफ युवा रैली निकाली

 

समेजा कोठी। पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत नए साल के आवगमन पर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक व नशे के खिलाफ युवा रैली का आयोजन किया। रैली की शुरुवात थाना अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली समेजा से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट आयोजित होकर युवा नागरिक मोटरसाईकल रैली से 75 एनपी,78 एनपी,बारूवाला,19 पीटीडी होते हुए सलेमपुर मुख्य रोड होते हुए गुरुद्वारा समेजा मार्ग से थाना परिसर में रेली का समापन हुआ।समेजा कोठी पुलिस ने युवाओं को रैली के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement