Advertisement

Advertisement

उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई

 

जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरण हुए प्राप्त

अनूपगढ़। राजस्थान सरकार एवं मुख्य सचिव द्वारा जन भावना के अनुरूप आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की जनसुनवाई और त्वरित समाधान हेतु गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसी श्रंखला अनूपगढ़ उपखंड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई की अध्यक्षता में पंचायत समिति के वीसी रूम में जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण किया। जनसुनवाई में करीब 24 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने शौचालयो की राशि नही मिलने, प्रधानमंत्री आवास योजना में बने आवासों की तीसरी राशि किश्त जारी करने, भूमि नामांतरण तथा जन्म प्रमाण बनवाने तथा बैंक से जुड़े विभिन्न प्रकरण शामिल रहे। जनसुनवाई के दौरान वार्ड नं 23 अनूपगढ के परिवादी समीर ने स्ट्रीट लाइट सही करवाने, चक 5 पी की प्रार्थी अमरजीत ने खाला व शेड निर्माण की लागत दिलवाने, गांव 3 पी के प्रार्थी शमशेर सिंह ने नर्सरी में विद्युत कनेक्शन करवाने की मांग की। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्रीमती बिश्नोई ने दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधि सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement