अनूपगढ। राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा जिले में आकलन 2 करवाया जा रहा है। आकलन को लेकर राज्यस्तर, जिलास्तर और ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों की तरफ से लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को शिक्षा निदेशालय बीकानेर से डीईयो राकेश कुमार ढल्ला ने राजकीय बालिका विद्यालय अनूपगढ़, 72 जीबी एवं 65 जीबी में, स्टेट ओपन स्कूल जयपुर से सहायक निदेशक देशराज सोलंकी ने जैतसर के विद्यालयों तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जितेंद्र कुमार ने 17 एमडी, 21 एमडी, 2 एमएलडी एवं रोझड़ी के राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम आकलन 2 के अंतर्गत 6 फरवरी को कक्षा तीन से आठ के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय एवं हिंदी विषय का आकलन हुआ। उन्होंने बताया कि आकलन के माध्यम से ओसीआर का मूल्यांकन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से किया जाएगा। आकलन पत्र के प्रश्नों के उत्तर ओसीआर पर पेंसिल से सही का निशान लगाकर भरा गया है। उन्होंने बताया कि आकलन के परिणाम से शिक्षकों को एकेडमिक फीडबैक मिलेगा जैसे किन दक्षताओं पर ज्यादा ध्यान देना है और किन विद्यार्थियों को शिक्षकों की सहायता चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अभ्यास के लिए दक्षता सूची पिटारा लिंक और दैनिक अभ्यास प्रश्नों के उपयोग से शिक्षकों द्वारा अभ्यास कार्य करवाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 7फरवरी को 12बजे से 1बजे तक कक्षा 3 से 8 का गणित विषय का आकलन होगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे