Advertisement

Advertisement

Sameja kothi:- जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर नही पहुंचे,नायब तहसीलदार ने की जनसुनवाई,शिकायतों के आधार पर पंचायत कर्मियों को कहा अतिक्रमण हटाने को लेकर तुरंत चिन्हित कर नोटिस दे करे कार्यवाही


 समेजा कोठी।आज पंचायत में जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अवधेश मीणा के पहुंचने की खबर सुन लोग न्याय की उम्मीद लेकर पंचायत भवन पहुंचे। लेकिन काफी इंतजार करने के बाद जब लोगों को सूचना मिली की कलेक्टर साहब को आवश्यक काम होने के कारण सीधा अनूपगढ़ जाना पड गया तो ग्रामीण निराश होकर लौट गए।कुछ ग्रामीणों ने वहा उपस्थित नायब तहसीलदार व पंचायत समिति विकास अधिकारी को कलेक्टर के नाम प्रार्थना पत्र दिए।नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों की जो शिकायत राजस्थान संपर्क पोर्टल पर निस्तारित न होने के प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में कहा की ग्राम में जिन लोगो ने आम रास्ते पर नरमे की लकड़ियां,पशु बांध रखे हैं,जिन्होंने रास्ते में टैक्टर आदि रोक रखे हैं उन अतिक्रमणकारियो को चिन्हित कर नोटिस दिया जावे।नोटिस के बाद भी कोई कब्जा नही हटाया जा रहा हो तो सरकारी कार्यवाही की जावे।
रिहायशी प्लाट के पट्टो संबंधी शिकायत पर 7 दिवस में प्रकरण निपटने का आदेश ग्राम सचिव को दिया।लोगो ने पीएम आवास नाम लिस्ट सार्वजनिक करने की भी मांग की तो मौके पर नायब ने लिस्ट चस्पा करने के आदेश पंचायत कर्मियों को दिए।शिवर में मौजूद पेयजल विभाग के जेईएन को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में वॉटरवर्क्स का निरक्षण करवाया।ग्रामीणों ने पेयजल विभाग के कर्मचारी को वाटरवर्क्स में गंदगी को दिखाकर खूब खरी खोटी सुनाई।जिस पर जेईएन ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।ग्रामीणों ने जल मिशन योजना पर भी कई सवाल खड़े किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement