पर्यटन स्थलों के विकास को दिया जाएगा बढ़ावा : उपनिदेशक राठौड़
अनूपगढ। धार्मिक एवं ग्रामीण पर्यटन स्थलों के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग की टीम ने अनूपगढ़ जिले के पर्यटक स्थलों का गुरुवार को दौरा किया। टीम ने गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया गया तथा अनूपगढ की लैला–मजनू मजार का भी निरीक्षन किया। निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग के बीकानेर संभाग कार्यालय के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को गुरुद्वारा बुड्डाजोहड़ व लैला-मजनू मजार अनूपगढ के विकास कार्यों के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से समन्वय स्थापित कर फोरकास्ट एस्टीमेट तैयार करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला पर्यटन अधिकारी पवन कुमार शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन विजय जाखड़, एईएन कपिल सांखला और कनिष्ठ अभियंता सुनील वर्मा, शहिद बुद्ध जोहड़ साहब कमेटी के प्रधान तथा सदस्य हाकम सिंह व रणजीत सिंह भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे