मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने ली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक
जिला कलक्टर, एसपी सहित सभी अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े
अनूपगढ, 1 फरवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने सभी जिले के जिला अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान आने वाली सभी परिवेदनाओं को उसी दिन सीएमओ भेज जाए, सीएमओ स्तर से उनकी मॉनिटरिंग होगी। उन्होंने लगातार श्री अन्नपूर्णा रसोइयों, अस्पतालों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई करना ही मकसद नहीं गई, उनका समाधान करना असली मकसद है। उन्होंने कहा कि सभी कलक्टर और एसडीएम अपने कार्यालय में प्रतिदिन जनसुनवाई और मिलने के समय का अंकन करें। समय अपनी सुविधानुसार रखें परंतु स्वयं के उपलब्ध ना होने पर अपने अधीनस्थ लिंक अधिकारी को जनसुनवाई के लिए पाबंद करें। इस अवसर पर इस अवसर पर जिले से जिला कलेक्टर अवधेश मीणा, एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एसपी राजेंद्र कुमार, एडिशनल एसपी रायसिंह बेनीवाल, उपखंड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई व डीएसपी रामेश्वर लाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी विषय के माध्यम से जुड़े। इसके अलावा सभी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वीसी से जुड़े।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे