समेजा कोठी।पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एरिया डोमिनेशन के तहत थाना अधिकारी हरबंश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बीती देर रात आरोपी सुबोध पुत्र पृथ्वी राज उम्र 30 वर्ष जाति विश्नोई,निवासी रावला,रमनदीप विश्नोई उम्र 24 निवासी 2 जीडीएसएम ग्राम पंचायत गोविंदसर,राधेश्याम मेघवाल उम्र 23 वर्ष निवासी 10 एमडी को 25 किलोग्राम डोडा पोस्त डंठल व कर शिफ्ट सहित दौरान नाकाबंदी एनएच हाइवे 911 पर गांव 17 एसजेएम खड़वंजे पर गिरफ्तार किए गए।तीनों आरोपी डोडा पोस्त खाने के आधी है।बताया गया है कि आरोपी काफी समय से तस्करी में शामिल थे।आरोपियों पर थानों में पहले भी एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं।
समेजा कोठी पुलिस टीम में थाना अधिकारी हरबंश सिंह,कॉस्टेबल कालूराम बेनीवाल,कांस्टेबल वीरेंद्र,सूरजभान,विकास,धर्मपाल,बलकरण सिंह,गुरभेज सिंह,विजयपाल,चरत लाल सहित कांस्टेबल शामिल रहे।उक्त कार्यवाही में कांस्टेबल कालूराम बेनीवाल की विशेष भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे