Advertisement

Advertisement

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक

 

अनूपगढ। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिले के सभी उपखंड अधिकारीयो तथा अन्य राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई। 

बैठक में जिला कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व न्यायालयों लंबित प्रकरणो, फौजदारी मामलों, सीमाज्ञान, भूमि नामांतरण, अपीलीय मामलों, राजकीय भूमि के अतिक्रमणों, काश्तकारों से जुड़े मामलों सहित अन्य राजस्व से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। सभी एसडीएम और तहसीलदार को जिला कलेक्टर ने सम्बंधित उपखंड क्षेत्र में पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने, जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों के निस्तारण, सरकारी विभागों को भूमि आवंटन की डिमांड से मंडे मीटिंग में अवगत करवाने, सरकारी भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को हटाने, 21 अप्रेल 2022 से लेकर 15 फरवरी 2024 तक के नो अपील प्रकरणों की सूची अविलम्ब जिला कलेक्टर कार्यालय भिजवाने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में एडीएम ओपी सहारन, अनूपगढ़ एसडीएम श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, रायसिंहनगर एसडीएम भारती फुलफकर, विजयनगर एसडीएम श्रीमती सीता शर्मा एवं घड़साना एसडीएम श्रीमती अमिता बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement