समेजा कोठी थाने में विकास विश्नोई ने पदभार संभाला

 

समेजा कोठी।(सतवीर सिंह मेहरा)आज दोपहर बाद श्री विजयनगर से स्थानांतरण होकर आए सीआई विकास विश्नोई ने समेजा में ज्वाइन कर लिया।थाना अधिकारी ने बताया की क्षेत्र में नशे पर लगाम लगाना प्राथमिकता रहेगी। हम आपको बता दें कि विकास विश्नोई पहले भी समेजा कोठी थाने में अपनी सेवा दे चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ