Advertisement

Advertisement

जिले के 56 परीक्षा केंद्रों में कुल 18 हजार 117 विद्यार्थी देंगे माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा

जिले के 56 परीक्षा केंद्रों में कुल 18 हजार 117 विद्यार्थी देंगे माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुआ जिला परीक्षा संचालन समिति की बैठक का आयोजन

बैठक में परीक्षा के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को किया गया निर्देशित

अनूपगढ़। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिला परीक्षा संचालन समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एडीएम ओम प्रकाश सहारन, एडिशनल एसपी रायसिंह बेनीवाल, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार तथा सहायक लेखाधिकारी शामिल हुए। बैठक में जिला कलेक्टर की ओर से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के निर्देशानुसार एवं नियमानुसार निष्पक्ष परीक्षा करवाने, राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम की पूर्णतया पालना करने के निर्देष दिये गये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के 51 राजकीय और 5 गैर राजकीय केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 18117 विद्यार्थी परीक्षा देंगे जिनमे उच्च माध्यमिक(12वीं) के 8222 तथा माध्यमिक (10वी) के 9895 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्रधीक्षक तथा गैर राजकीय केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। सभी गैर राजकीय परीक्षा केन्द्रों में शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभाग से राजपत्रित अधिकारियों की माइक्रोऑब्जर्वर के रूप में नियुक्ति हेतु जिला प्रषासन द्वारा आदेष जारी जायेगें। बैठक में पेपर काॅर्डिनेटर की नियुक्ति सूची का अनुमोदन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने अवगत करवाया कि प्रेस से 23 एवं 24 फरवरी को उच्च माध्यमिक परीक्षा तथा 1 एवं 2 मार्च को माध्यमिक परीक्षा के प्राप्त प्रश्न पत्र पैकेट को कोष कार्यालय में सुरक्षित रखवाने एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु निर्देषित किया गया है। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला कोष कार्यालय से 25 फरवरी को उच्च माध्यमिक एवं 3 मार्च को माध्यमिक परीक्षा के प्रश्न पत्र वितरण हेतु समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला कलेक्टर ने प्रश्नपत्र वितरण व्यवस्था में 6 वाहनों/रूट हेतु आवश्यक पुलिस कर्मचारियों की व्यवस्था करनें, संबंधित पुलिस थाना/चौकी में प्रश्न पत्र रखवाने एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था/परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा अवधि के दौरान पुलिस कार्मिक उपलब्ध करवाने एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना इत्यादि के संबंध में पुलिस विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा प्रश्न पत्र वितरण की पूरी कार्यवाही का वीडियो ग्राफी करवाया जाए तथा प्रश्न पत्र वितरण बस की लाइव लोकेशन को ट्रैक किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। बैठक के दौरान अधिकारियों की ओर से एकल परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहंरावाली के प्रश्न पत्र पुलिस थाना अनूपगढ में रखवाने, राउमावि 12 जीबी के बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पुलिस थाना जैतसर के स्थान पर पुलिस थाना श्रीविजयनगर में रखने के प्रस्ताव, उत्तर पुस्तिका संग्रहण एवं वितरण केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अनूपगढ पर प्रभारी/स्टाफ एवं पर्यवेक्षक की नियुक्ति का अनुमोदन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement