बीकानेर । शिवबाड़ी क्षेत्र में विजयवर्गीय ढाणी के समीप करीब 500 बीघा से क्षेत्र में गंदे पानी का प्रयोग कर उगाई गई सब्जियां नष्ट करवाई गई है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशन में निगम और राजस्व तहसीलदार के दल द्वारा यह कार्रवाई की गई।
राजस्व तहसीलदार रवि शंकर ने बताया कि यहां डंपिंग किये जा रहे गंदे पानी की पाल को बांधने का कार्य निगम द्वारा किया गया । जिला कलेक्टर ने इस क्षेत्र का निरीक्षण कर यहां अवैध काश्त होना पाया साथ ही इस नाले के आसपास के क्षेत्र में गंदे पानी का उपयोग कर सब्जियां उगाई पाई गई। इस पर दिए गए निर्देशों की पालना में 500 बीघा से अधिक क्षेत्र में गंदे पानी का उपयोग कर उगाई गई सब्जियों को नष्ट करवाया गया और संबंधित को भविष्य में ऐसा न करने के लिए सख्ती से पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में यहां नियमित निगरानी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे