उपखंड अधिकारी ने राजकीय चिकित्सालय अनूपगढ़ का किया निरीक्षण


 उपखंड अधिकारी ने राजकीय चिकित्सालय अनूपगढ़ का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था नही मिली पुख्ता, अस्पताल भवन मिला जर्जर

अनूपगढ, । उपखंड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई ने गुरुवार को राजकीय चिकित्सालय अनूपगढ़ का निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने अस्पताल के सभी वार्डो का अवलोकन कर मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओ का फीडबैक लिया। उपखंड अधिकारी श्रीमती बिश्नोई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल के द्वितीय ब्लॉक में साफ सफ़ाई व्यवस्था उचित नहीं मिली तथा कमरों की छतों की हालत काफी खराब है, पलस्तर उखड़ रहा है। आवास के लिए क्वार्टर की स्थिति भी असंतोषजनक है। भवन काफी पुराना है और जर्जर है। बाहरी कैंपस में साफ सफाई उचित नहीं है। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के सुधार के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ