एडीएम ओ.पी सहारण ने किया क्रिटिकल बुथो एवं विद्यालयों का निरीक्षण
अनूपगढ़। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने जिला मुख्यालय के विद्यालयों एवं क्रिटिकल बूथो का निरीक्षण किया । श्री सहारण ने जानकारी देते हुए बताया कि आज लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिला मुख्यालय के क्रिटिकल मतदान केंद्रों राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 अनूपगढ़, सेठ कुशाल चंद छाबड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनूपगढ़ दायां भाग तथा सेठ कुशाल चंद छाबड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनूपगढ़ बायां भाग का निरीक्षण कर मतदान से जुड़ी हुई वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ओर मतदान केंद्रों पर पेयजल ,विद्युत,चारदीवारी, खिड़कियों,रैंप सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में वहां के कर्मचारियों से जानकारी ली। इस दौरान एडीएम सहारण ने विद्यालय के बच्चों के साथ मिड डे मील खाकर मिड डे मील की गुणवत्ता के बारे में बच्चों से जानकारी ली ।एडीएम ने वहां के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एडीएम सहारण ने आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया तथा बच्चियों को आयरन टेबलेट व हेल्थ चेकअप हेतु अवगत कराया गया ।वहां की मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एडीएम सहारण ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की सुविधा का सामना न करना पड़े यही उनकी प्राथमिकता है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे