Sameja Kothi:- किसान सोशल मीडिया पर गेहूं भुगतान को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें,समय पर होगा पूरा भुगतान

 

समेजा कोठी।(सतवीर सिंह मेहरा )भारतीय खाद्य निगम समेजा कोठी फसल खरीद केंद्र पर एमएसपी पर गेहूं खरीद कर रहा है।गेहूं खरीद को लेकर पंजीकरण करने बाबजूद किसानों के मन में भुगतान को लेकर कुछ सवाल थे।सरकार 2275 रुपए के साथ किसानों को 125 रुपए का बोनस भी दे रही हैं।इस प्रकार किसानों के खाते में जिनकी फसल बिक चुकी हैं 48 घंटे के अंदर 2400 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान कर दिया जायेगा।लेकिन सोशल मीडिया पर भुगतान को लेकर अखबार की पुरानी भ्रामक खबरे डाले जाने से किसान चिंतित थे।जिस पर संवाददाता ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए समेजा कोठी खरीद केंद्र पर तैनात फसल निरीक्षक से बात की जिसमें निरक्षक ने बताया की 125 रुपए बोनस बाद में मिलने की बात व जमीदार के आधे रुपए केसीसी खाते में भुगतान की बात मात्र अफवाह है।किसान को फसल का पूरा भुगतान 48 घंटे में कर दिया जायेगा।निरक्षक ने बताया की वैसे तो पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हैं लेकिन किसानों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए किसान को खरीद केंद्र पर जब मैसेज आए ऑनलाइन गिरदावरी व एक आईडी लेकर आवे ताकि जरूर पड़ने पर किसान से संपर्क किया जा सके।


               (सोशल मीडिया पर गेहूं भुगतान को लेकर अफवाह फैलाई जा रही हैं किसान इस पर ध्यान न दें।भुगतान पूरा व समय पर किया जाएगा)
तिलकराज सुरेलिया
किस्म निरक्षक भारतीय खाद्य निगम,समेजा खरीद केंद्र

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ