एडीएम ने किया पीएचडी विभाग का औचक निरीक्षण

 


एडीएम ने किया पीएचडी विभाग का औचक निरीक्षण

अनूपगढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री ओम प्रकाश सहारण द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अनूपगढ़ का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी गर्मी के मध्यनजर रखते हुए समस्त पानी की टंकियों को पूर्णतः भरा जायें तथा साफ-सफाई व पानी के फिल्ट्रेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग के लिये कंट्रोल रूप स्थापित किया जाए। पानी की सप्लाई की लॉग बुक नियमित संधारित की जाये, जिसका उच्च अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के परिसर में कोई अनाधिकृत व्यक्ति नहीं आएं, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जावें तथा अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्याल्य में उपस्थित हो। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ