Advertisement

Advertisement

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें निर्वाचन कार्य

 

प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय अवधि में निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।


बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों से इलेक्शन प्लानर के अनुसार अब तक हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग और वेब कास्टिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं भली-भांति संपन्न हो सके, इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जाए। उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुड़े कार्मिकों के प्रशिक्षण को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय अवधि में पूर्ण किए जाएं।


इस दौरान जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह ने एमसीसी, कार्मिक, स्वीप, ट्रेनिंग और निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ में हुए कार्यों की जानकारी दी। इसी तरह एडीएम प्रशासन श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी ने भंडार और निर्वाचन प्रकोष्ठ, नगर विकास न्यास सचिव श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने सामान्य व्यवस्था, नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा ने मतपत्र मुद्रण, आईटी ऐप्स और वेब कास्टिंग प्रकोष्ठ, एडीएम सतर्कता श्री नरेंद्र पाल सिंह ने ईवीएम एवं यातायात व्यवस्था, लोक सेवाएं सहायक निदेशक श्री ऋषभ जैन ने जिला नियंत्रण कक्ष, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री परमजीत सिंह ने कार्मिक और ट्रेनिंग, डीटीओ श्री अवधेश चौधरी ने यातायात तथा श्री विजय कुमार ने डाक मत पत्र प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यों की जानकारी दी।


इस अवसर पर श्रीगंगानगर एसडीएम श्रीमती जीतू कुल्हरी, टीओ श्री मनोज मोदी, श्री प्रेम प्रकाश अग्रवाल, श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement