Advertisement

Advertisement

जिला कलेक्टर के निर्देश पर मारुति कार सहित दस स्थानों से जब्त किया 568 लीटर पेट्रोल, 131 लीटर डीजल, 5 सिलेंडर भी पकड़े

 

जिला कलक्टर के निर्देश पर अवैध पेट्रोल-डीजल बेचने वालों पर रसद विभाग-पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई


-मारुति कार सहित दस स्थानों से जब्त किया 568 लीटर पेट्रोल, 131 लीटर डीजल, 5 सिलेंडर भी पकड़े


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर  लोकबंधु के निर्देश पर सोमवार को श्रीगंगानगर शहरी क्षेत्र में अवैध पेट्रोल-डीजल बेचान के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई ने किया। इस दौरान एक मारुति कार सहित दस स्थानों से 568 लीटर पेट्रोल, 131 लीटर डीजल और 5 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।


श्रीमती बिश्नोई ने बताया कि अभियान के लिए सीओ सिटी श्री बी. आदित्य द्वारा पुलिस जाब्तें की दो टीमें उपलब्ध करवाई गई। इस अभियान के तहत शहर में विभिन्न अवैध पेट्रोल-डीजल बेचान करने वाले स्थानों पर दबिश देकर जब्ती की कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 10 स्थानों अवैध पेट्रोल-डीजल बेचान की कार्यवाही की गई। हर्ष दीप पैड स्टोर सद्भावना नगर से 14 लीटर पेट्रोल और 10 लीटर डीजल, रामदेव आटा चक्की सदभावना नगर से 17 लीटर पेट्रोल, गणपति प्रोपटाईज प्रेमनगर से 86 लीटर और 66 लीटर डीजल, जलन्धरा मैटरियल स्टोर महावीर कॉलोनी से 10 लीटर पेट्रोल, लोटा साईकिल वर्क्स सेतिया कॉलोनी से 110 लीटर पेट्रोल, गुरप्रीत टॉयर वर्क्स शॉप करणपुर रोड़ से 106 लीटर पेट्रोल, गुलशन साईकिल स्टोर करणपुर रोड से 7 लीटर और 23 लीटर डीजल, सुभाष चन्द्र पुत्र रामदेव 6 एलएनपी कुन्डलवाला मोड़ से 50 लीटर पेट्रोल और 32 लीटर डीजल, न्यू वर्मा टॉयर पंचर रिको बस स्टेण्ड से 38 लीटर पेट्रोल तथा रमन की दुकान 100 फुट रोड से 130 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया। 


उन्होंने बताया कि रमन की दुकान से एक मारूति जेन गाडी (आरजे 18 सीए-8601) जब्त की गई। इनके साथ ही एक अवैध रिफलिंग की शिकायत पर रिको बस स्टेण्ड पर न्यू वर्मा टायर एण्ड वैरिंग वर्क्स से 5 घरेलू सिलेण्डर जब्त किये गये। उक्त कार्यवाहियों में जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी श्री विजेन्द्र पाल, प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती पूजा अग्रवाल एवं श्री धर्मपाल पूनिया मय स्टॉफ शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement