नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस चला रही हैं विशेष अभियान,हेल्प लाइन नंबर के लिए पूरी खबर पढ़े

 


समेजा कोठी।नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।पुलिस ने अभियान चलाकर ग्रामीणों को नशा बेचने वाले लोगों की सूचना पुलिस को देने की अपील समेजा पुलिस बार बार कर रही हैं,यह भी पुलिस द्वारा लोगों को बताया जा रहा हैं की सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रहेगी। फलस्वरूप सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य के निर्देशन में लगातार समेजा थानाधिकारी विकास विश्नोई कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं।

थाना अधिकारी ने बताया की आमजन इन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं - पुलिस थाना समेजा कोठी :01507 - 261105

पुलिस हेल्प लाइन नंबर -100

महिला हेल्प लाइन नंबर -1091

महिला गरिमा हेल्प लाइन नंबर -1090

चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर -1098

पुलिस आपातकालीन नंबर 112

साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930

जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष अनूपगढ़ -01498-294110

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ