Advertisement

Advertisement

कन्या महाविद्यालय में स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन

 

कन्या महाविद्यालय में स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन

श्रीगंगानगर। चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ।

 जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीगंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी थे। उन्होंने कहा कि बेटियां कुलदीपक होती है। छात्राएं शिक्षा की लौ हैं, जो समाज को प्रकाशित करती हैं।

 महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पूनम सेतिया ने कहा कि शिक्षा विकास का महत्त्वपूर्ण साधन है। ऐसी योजनाओं से छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता है और उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न होता है।

 जिला नोडल अधिकारी श्री मनोज बजाज ने बताया कि सत्र 2021-22 की कुल 149 स्कूटियों में से प्रथम चरण में 77 स्कूटी वितरित की गई। आज द्वितीय चरण में 50 स्कूटी वितरित की गई।

 इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. कमलजीत मान, डॉ. श्यामलाल, समिति सदस्य डॉ. मधुवर्मा, गुरप्रीत सिंह, राजेश सहारण, हेमंत कुमार, चंद्रप्रकाश जोशी के साथ अभिभावकगण, संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement