Advertisement

Advertisement

Sameja Kothi:- थानाधिकारी ने सीएलजी मीटिंग ली

 

समेजा कोठी।थाना परिसर में सीआई विकास विश्नोई के नेतृत्व में आज सीएलजी मीटिंग का आयोजन हुआ।मीटिंग में मेंबर से कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करते रहने की अपील की।समेजा स्टैण्ड पर दुकानों के आगे ट्रेफिक जाम को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।नेशनल हाईवे होने के कारण सड़क पर व्हीकल खड़े होने से हादसे की आशंका बनी रहती हैं।थाना अधिकारी ने सीएलजी मेंबर को छोटे घरेलू झगड़ो को समझाइश से निपटने के लिए निर्देशित किया।पुलिस ने मेंबर के जरिए आम जनता से अपील की है कि नशा बेचने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत देवे,सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।मीटिंग में राजेंद्र पुनिया,गोपाल राम साहारण,अनमोल,विनोद सुथार,सुभाष सुथार सहित अन्य मेंबर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement