समेजा कोठी।शहीद ऊधम सिंह ग्रुप ऑफ एजुकेशन स्कूल समेजा में रंगारंग वार्षिक उत्सव कार्यक्रम उमंग 2024 आयोजित हुआ।कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती पूजन से हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार मंजीत सिंह व सीआई विकास विश्नोई रहे।कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।सीआई ने बच्चों को लगन से पढ़ने मोबाइल से दूरी बनाए रखने की नसीहत दी।कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक ने पूर्व छात्र जो राजकीय सेवा में चयनित हुए हैं उनको सम्मानित किया गया।स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को भी सम्मानित किया।कार्यक्रम में अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा,गोविंद सिंह,तरुण कुमार, गौरी शंकर,ओमप्रकाश,मोहन पुस्तक रायसिंहनगर, सलेक्शन हाउस रायसिंहनगर संचालक,किशोरी लाल सहित गण मान्य नागरिक उपस्थित थे।स्कूल प्रधान मनोज शर्मा व विशम्बर सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया जिन्होंने कीमती समय विद्यालय परिवार को दिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे