बीमा प्रतिनिधियों की किसानों ने जमकर क्लास लगाई
समेजा कोठी।बीते शुक्रवार को क्षेत्र में हुई भीषण ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों ने शनिवार को समेजा कोठी उप तहसील कार्यालय का घेराव कर मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था।जनप्रतिनिधियों के लगातार प्रभावित क्षेत्र के दौरे करने से अधिकारियों पर दबाना बना।परिणाम स्वरूप रविवार को समेजा उप तहसील कार्यालय में किसानों के साथ मुआवजे को लेकर वार्ता हुई।बातचीत में ओलावृष्टि से प्रभावित फसल के बारे में तहसीलदार को किसानों ने बताया।हालांकि ओलावृष्टि के दिन ही अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया था,लेकिन किसानों की समस्या को जानने के लिए किसानों से बातचीत की गई।किसानों ने तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को बताया की फसल बिल्कुल नष्ट हो चुकी हैं,मुआवजा दिया जाना चाहिए ताकि किसान अपना खर्च चला सके।
किसानों ने अधिकारियों के सामने मौके पर पहुंचे बीमा प्रतिनिधियों की जमकर क्लास लगाई।किसानों ने अधिकारियों को बताया की नरमे के खराबे के दौरान बीमा प्रतिनिधियों ने किसानों द्वारा बार बार संपर्क करने पर भी कोई सुध नहीं ली।अधिकारियों ने मामले को शांत करते हुए कहा की वर्तमान में जो नुकसान हुआ हैं उसके लिए प्रयासरत हैं आप सही स्थिति का मोका गिरदावर को दिखाए।ठेके पर जमीन लेकर कास्त करने वाले किसानों ने अपनी मांग रखते हुए तहसीलदार को कहा की कास्त करने वाले को ही मुआवजा दिया जावे।मौके पर तहसीलदार राजेंद्र सिंह चौधरी,नायब तहसीलदार मंजीत सिंह,सहायक कृषि विस्तार अधिकारी हरबंश सिंह ने पटवारियों व गिरदावर की मीटिंग ली।मीटिंग में 10 पंचायतों के लिए कार्मिकों की कमेटी बनाई है जो ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र की विशेष गिरदावरी करेंगे।किसानों को खराबे से संबंधित फार्म भरकर जमा करवाने के लिए कहा है।मीटिंग के तुरंत बाद पटवारी गिरदावरी के लिए फील्ड में निकल गए थे।तहसीलदार राजेंद्र सिंह चौधरी,कृषि अधिकारी हरबंश सिंह,नायब तहसीलदार मंजीत सिंह ने भी किसानों के खेतों में जाकर जायजा लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे