समेजा कोठी।पुलिस थाना क्षेत्र के 71 एनपी निवासी श्योपत राम पुत्र सुरजाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की 18 अप्रैल को नवीन कुमार पुत्र रूबीचंद्र जाट निवासी 71 एनपी का मेरे भतीजे राहुल कुमार के साथ आपसी झगड़ा है।जिसको लेकर नवीन कुमार दोपहर को अन्य 6-7 अजीत टाक,श्यामसुंदर निवासी किकरवाली,गुरसेवक,प्रीतम सिंह निवासी सूरतगढ़ साथ हथियार बंद गुर्गे अपने साथ गाड़ियों में सवार होकर आए मेरे घर में घुसकर पिस्तौल से जन से मारने की नियत से गोलियां चलाई।रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की गई।इसी के तहत थानाधिकारी विकास विश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित कर जानलेवा हमला के आरोपियों को जिसमें गुरसेवक सिंह उम्र 19 साल निवासी सूरतगढ़,प्रीतम सिंह उम्र 22 साल निवासी सूरतगढ़,अजीत कुमार उम्र 23 साल निवासी किकरवाली को गिरफ्तार किया।आरोपियों का रिमांड लेकर गहनता से पूछताछ जारी है।पुलिस टीम में एएसआई हनुमान प्रसाद,हेड कांस्टेबल मनीराम, कॉस्टेबल कालूराम,सूरजभान,ड्राइवर बलकरण सिंह शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे