ओपरेशन गरिमा के तहत छेडछाड व ब्लैकमेलिंग के दो आरोपी गिरफ्तार
रायसिंहनगर। पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत ओपरेशन गरिमा के तहत पीडिता को फोन अश्लील मैसेज कर ब्लैकमेलिंग व डराने धमकाने वाले दो युवक गिरफ्तार
ओपरेशन गरिमा के तहत महिलांओ के साथ छेडछाड व अवांछनीय गतिविधी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी इस तरह की कोई गतिविधी नजर आती है तो पुलिस थाना को सूचित करें।
मनचले, छेडछाड व ब्लैकमेलिंग करने वालो को बख्शा नही जायेगा इनके विरुद्ध होगी सख्त कानूनी कार्यवाही जाना होगा जेल ।रमेश मौर्य पुलिस अधीक्षक, जिला अनूपगढ में जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमान आईजीपी साहब बीकानेर रेंज बीकानेर के निर्देशन महिलाओं के साथ छेडछाड व अवाछंनिया गतिविधी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु ओपरेशन गरिमा चलाया जा रहा है। जिसके तहत भंवरलाल R.P.S. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर व अनु बिश्नोई R.P.S. पुलिस उप अधीक्षक वृत रायसिहंनगर के सुपरविजन में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। दिनांक 16.03.2024 को परिवादिया ने एक लिखित प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि प्रार्थिया प्रतियोगीता परीक्षा सैकण्ड ग्रेड अध्यापक की तैयारी कर रही है। अप्रार्थीगण रवीन पुत्र गुरजन्ट सिह व रिंकु पुत्र विजयसिह जाति मजहबी निवासी खिचडा वाली ढाणी तहसील सादुलशहर मुझे पिछले एक माह से अपने मोबाईल नम्बर 6378934769- 7740931277 से मेरे मोबाईल नंबर व मेरे पति के मोबाईल नंबर पर बार बार कॉल कर धमकियां दे रहे है व व्हाट्सएप व वाईस कॉल से अश्लील व अभद्रतापूर्ण शब्दों का उपयोग कर प्रार्थीया को अपने साथ दोस्ती करने व मिलने व शारिरिक संबंध बनाने का दबाब बनाते है ऐसा नहीं करने पर मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकीया देते है तथा मुझे ब्लैकमेल कर रहे है रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान विनोद कुमार सउनि के सुपुर्द किया गया।
इसी के तहत ईश्वर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी रायसिहनगर के नेतृत्व विनोद कुमार सउनिं मय टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनीकी आधार पर अनुसंधान किया गया अनुसंधान से आरोपीगण के खिलाफ छेडछाड ब्लैकमेलिंग व डराने धमकाने का आरोप प्रमाणित पाये जाने से विनोद कुमार सउनि मय टीम द्वारा पीडिता को ब्लैकमेल करने व डराने वाले आरोपीगण रिकुं सिह उर्फ रिकं पुत्र विजय सिह उम्र-26 साल निवासी-वार्ड न. 13 खिचडा वाली ढाणी पुलिस थाना सादुलशहर व रवि उर्फ राजवीर पुत्र गुरजन्ट सिह उम्र-23 साल निवासी वार्ड न. 13 खिचडा वाली ढाणी पुलिस थाना सादुलशहर को गिरफ्तार किया गया आरोपीगण से पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
नाम पता आरोपीगणः-रिकं सिह उर्फ रिकं पुत्र विजय सिंह उम्र-26 साल निवासी-वार्ड न. 13 खिचडा वाली ढाणी पुलिस थाना सादुलशहर
रवि उर्फ राजवीर पुत्र गुरजन्ट सिंह उम्र-23 साल निवासी वार्ड न. 13 खिचडा वाली ढाणी पुलिस थाना सादुलशहर
महिलाओं के साथ यदि कोई छेडछाड, टीका टिप्पणी व कोई अवांछनीयं व्यवहार करता है तो इसकी सूचना पुलिस हैल्पलाईन 100/112, महिला हेल्पलाईन न. 1091, महिला गरिमा हैल्पलाईन न.1090 पुलिस नियत्रण कक्ष जिला अनूपगढ न.01498-294110 पुलिस थाना रायसिंहनगर 01507-220026 पर देवें।
पुलिस टीम में विनोद कुमार सउनिं, दिनेश कुमार कानिं, गीता मकानिं पुलिस थाना रायसिंहनगर शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे